
जलपाईगुड़ी, 1 फरवरी(न्यूज़ एजेंसी)। प्रयागराज महाकुंभ के संगम नोज पर हुई भगदड़ में लापता जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के बेलाकोबा की महिला रेसमीत मेहर शुक्रवार रात सकुशल घर लौट आयी है। उनके सकुशल लौटने से घर में खुशी का माहौल है। उल्लेखनीय है कि सोमवार 27 जनवरी को महिला अपने पति समेत इलाके के कई लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए निकली थी। वे गत मंगलवार को वहां पहुंचे थे और बुधवार को स्नान करने के लिए निकली थी। उसी दिन महाकुंभ में भगदड़ की घटना घटी थी। इसके बाद से महिला अपनों से बिछड़ गई। पति ने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। जिससे पूरा परिवार चिंतित हो गया।
रेसमीत मेहर ने कहा कि महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद नदी के किनारे खड़ी थी। उसी दौरान भगदड़ में सबसे अलग हो गई। फिर किसी तरह स्थानीय निवासियों की मदद से वह ट्रेन पकड़कर पटना पहुंची।
वहां से दूसरी ट्रेन लेकर शुक्रवार को तीन बजे न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पहुंची। फिर वहां से एनजेपी-हल्दीबाड़ी वाया बेलाकोबा लोकल ट्रेन लेकर रात को बेलाकोबा स्टेशन पर उतरी और अपने घर पहुंची। रेसमीत के घर पहुंचते ही परिजन खुश हो गए। इधर रेसमीत के घर पहुंचने की सूचना पर राजगंज विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति अध्यक्ष रूपाली दे सरकार और बेलाकोबा आउटपोस्ट प्रभारी केसांग टी लेप्चा महिला के घर पहुंचे और उनका अभिनंदन किया।
न्यूज़ एजेंसी/ सचिन कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.