जोधपुर, 23 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान लेफ्टिनेंट जनरल एवीएम एचएच महाराजा उम्मेदसिंह एयरपोर्ट रोड पाबूपुरा में चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में सोमवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप टूर्नामेंट की शुरुआत दी हरमेश कप के प्रदर्शन मैच के रूप में हुई।
पहले दिन खेले गए इस प्रदर्शन मैच में जयपुर ने धारीवाल टाइगर्स को साढ़े चार के मुकाबले छह गोल कर डेढ़ गोल के अन्तर से हराया। धारीवाल टाइगर्स को डेढ़ गोल की शुरुआती बढ़त मिली थी। मुख्य अतिथि के रूप में मैदान में उपस्थित मोहम्मद जाकी ने गेंद फेंककर खेल शुरू करवाया। मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड ने मैच से पूर्व मार्चपास्ट कर व मैच के मध्य अपनी सुमधुर सुर लहरियों से उपस्थित जनसमूह के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में मोहम्मद जाकी मैदान में उपस्थित थे। जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि मंगलवार को महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (8 गोल) टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1.45 बजे वी पोलो व इण्डियन नेवी के बीच व दूसरा मैच दोपहर 2.45 बजे धारीवाल टाइगर्स व जोधपुर टीम के बीच खेला जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी/ सतीश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.