चेन्नइयन एफसी को हरा मुम्बई सिटी एफसी ने जारी रखा जीत का अभियान

चेन्नइयन एफसी को हरा मुम्बई सिटी एफसी ने जारी रखा जीत का अभियान

मुंबई, 21 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। मुम्बई सिटी एफसी ने शनिवार को अपने घरेलू मैदान मुम्बई फुटबॉल एरिना में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में चेन्नइयन एफसी को 1-0 से हरा दिया। मेजबान टीम की जीत में ग्रीक स्ट्राइकर निकोलाओस करेलिस ने 8वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मुम्बई सिटी के स्पेनिश सेंटर-बैक टिरी को डिफेंस में दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस परिणाम के साथ ही आइलैंडर्स ने चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने अपराजित रहने के सिलसिले को 10 आईएसएल मुकाबलों (आठ जीत और दो ड्रा) तक पहुंचा दिया है।

आज आइलैंडर्स की घरेलू मैदान पर क्लीन शीट के साथ जीत से चेक हेड कोच पीटर क्रेटकी निश्चित रूप से प्रसन्न होंगे। मुम्बई सिटी एफसी 12 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रा और दो हार से 20 अंक लेकर तालिका में सातवें से चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं, मरीना माचान्स की हार से स्कॉटिश हेड कोच ओवेन कॉयल जरूर निराश होंगे। चेन्नइयन एफसी 13 मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और छह हार से 15 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर बनी हुई है।

मैच का एकमात्र गोल 8वें मिनट में आया, जब ग्रीक स्ट्राइकर निकोलाओस करेलिस ने मुम्बई सिटी एफसी को शुरुआती बढ़त दिलाते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। डच मिडफील्डर योएल वान नीएफ गेंद लेकर अकैटिंग थर्ड से बॉक्स की तरफ आगे बढ़ रहे थे, तभी उन्हें पीछे से इरफान याडवाड़ ने धक्का दिया गया और गिरने से पहले उन्होंने बॉक्स के अंदर थ्रू-पास डाला, जिसे चेन्नइयन के इंग्लिश सेंटर-बैक रयान एडवर्ड्स सही ढंग से क्लीयर नहीं कर पाए और गेंद उनके टच से डिफ्लेक्ट होकर दाहिनी तरफ मौजूद करेलिस के पास पहुंची। इस पर ग्रीक स्ट्राइकर ने बड़े इत्मीनान के साथ गेंद को नियंत्रित करने के बाद बाएं पैर से करारा शॉट लगाकर लेफ्ट कॉर्नर के अंदर भेज दिया जबकि गोलकीपर मोहम्मद नवाज अपने दाहिनी तरफ डाइव लगाकर भी बचाव नहीं कर पाए।

पहले हाफ में दबदबा मुम्बई सिटी एफसी का रहा, क्योंकि मेजबान टीम ने ग्रीक स्ट्राइकर निकोलाओस करेलिस के गोल की बदौलत बढ़त बनाई और उसे बरकरार रखा। लिहाजा, आइलैंडर्स 1-0 की बढ़त के साथ हाफ टाइम ब्रेक पर गए। गेंद पर ज्यादा नियंत्रण मुम्बई सिटी एफसी का 53 फीसदी रहा। आइलैंडर्स ने आठ प्रयास किए और एक शॉट टारगेट पर रखा, उसी पर गोल आया। वहीं गेंद पर 47 फीसदी कब्जा रखने वाली चेन्नइयन एफसी की ओर से छह प्रयास किए गए, जिनमें से दो शॉट टारगेट पर रहे लेकिन कोई गोल नहीं आया।

यह आईएसएल में इन दोनों टीमों के बीच 22वां मुकाबला था और आज मुम्बई सिटी एफसी ने 12वां मैच जीता है जबकि चेन्नइयन एफसी छह बार जीती है। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं। इस परिणाम से आइलैंडर्स ने अपने लगातार चौथे आईएसएल मैच में भी क्लीन शीट रखी है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ आकाश कुमार राय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
A tasty treat for any time of the day. Journal feed weekly wrap up. Pg slot game ap789.