झुंझुनू में चोरों की अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश

चोरों का गैंग

झुंझुनू, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बसों में यात्रियों के बैग से आभूषण चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की ज्वेलरी व कैश भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने चोरी का माला कार के बोनट में छिपा रखा था। आरोपियों ने राजस्थान, यूपी, हरियाणा के अलग अलग जिलों में चलती बसों से जेवरात चोरी करने की 100 से ज्यादा वारदातें कबूल की हैं।

थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में राहुल(20)पुत्र प्रकाश, कुलदीप(36) पुत्र प्रकाश निवासी रामसिंह कोलोनी हांसी(हरियाणा), लखन(28) पुत्र सुखबीर, सुखबीर पुत्र धर्मपाल निवासी खाडांखेड़ी थाना नारनोद, राजेश(39) पुत्र ओमी, निवासी सोरखी(हरियाणा) और मोखरा हरियाणा के रहने वाले फुल कुमार(42) पुत्र रामकरण उर्फ चिन्नू को गिरफ्तार किया है। कुलदीप गैंग का मुख्य सरगना है।

आरोपियों ने 9 दिसंबर 2024 को चूरू निवासी उर्मिला कंवर पत्नी अमर सिंह के बैग से आभूषण चोरी कर लिए थे। पीड़ित अपने पीहर कालीपहाडी (झुंझुनू) आई थी। वापस चूरू जाने के लिए झुंझुनू रोडवेज डिपो में बस बैठी थी। इस दौरान एक आरोपियां ने मदद के बहाने से पीड़िता के बैग से सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर लिए थे। इससे पहले भी झुंझुनू में इसी तरह की दो घटना हुई थी। पुलिस इस गैंग की तलाश में थी। कई दिनां से आरोपियों के पिछे लगी हुई थी। इस दौरान आरोपियों ने अन्य जिलों में भी इसी तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस आरोपियां की पहचान कर चुकी थी। लेकिन आरोपी बार बार जगह बदल रहे थे। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ईरटिगा कार से झुंझुनू आ रहे है। जिसके बाद टीम गठित कर आरोपियां को झुंझुनू शहर के निकट बीड़ में ही दबोच लिया।

पुलिस ने आरोपियों से 330 ग्राम सोना, 609 ग्राम चांदी सहित 37 हजार 250 रूपए बरामद किए है। गैंग के सदस्यां ने यह चोरी का यह माल ईरटिका कार के बोनट में छिपा रखा था। बाजार में इसकी कीमत 26 लाख रूपए के करीब बताई जा रही है। आरोपियों को पकड़ने में सबसे अहम भूमिका कॉस्टेबल प्रवीण कुमार जाखड़ की रही। जो कई महीनों से लगातार आरोपियों के पीछे लगे हुए थे।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ रमेश


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!