इंटर परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, शिक्षा विभाग के अधिकारी ले रहे केंद्रो का जायजा

इंटर परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी, शिक्षा विभाग के अधिकारी ले रहे केंद्रो का जायजा

किशनगंज,31जनवरी(न्यूज़ एजेंसी)। इंटर के तीनों संकाय की परीक्षा शनिवार से शुरू होगी। परीक्षा 15 फरवरी तक दो पालियों में संचालित होगी। परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

शिक्षा विभाग के अधिकारी केंद्रों की व्यव्स्था का जायजा ले रहे हैं। जिसमें केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। कुल 22 केंद्रों में परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा में 12232 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें कला विषय में 9279, वाणिज्य विषय में 215, एवं विज्ञान विषय में 2738 परीक्षार्थी शामिल लेंगे। पहली पाली की परीक्षा 09:30 बजे से 12:45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से अपराह्न 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग करवायी जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमानुसार कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। सभी परीक्षा केंद्रों ने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। केंद्र के 200 मीटर के दायरे पर किसी को भी भटकने नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के पास जेरोक्स की दुकानें बंद रहेगी।

पहली पाली में 9 बजे के बाद व दूसरी पाली में 1:30 के बाद किसी भी परीक्षार्थी के केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। वहीं ठंड को लेकर परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। 5 फरवरी के बाद ठंड की स्थिति के मद्देनजर आगे विभाग के द्वारा इस नियम के बदलाव भी किया जाएगा। वहीं परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर ट्रैफिक समस्या को लेकर यातायात थानाध्यक्ष को भी पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दिशा निर्देश दिया है।

न्यूज़ एजेंसी/ धर्मेन्द्र सिंह


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!