इंदौर, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार सुबह धार जिले के पीथमपुर स्थित आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था के असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई के ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। लोकायुक्त की अलग-अलग टीमों ने इंदौर, धार, और मानपुर में एक साथ पांच स्थानों पर दबिश देकर जांच शुरू की। धार में मंडलोई का बंगला, इंदौर में उनके भाई हेमराज का निवास और मानपुर में उनके भांजे का फार्म हाउस शामिल हैं। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।
सूत्रों की जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त पुलिस को असिस्टेंट मैनेजर कनीराम मंडलोई और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। इसके बाद जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच के लिए उनके ठिकानों पर दबिश देकर सर्चिंग शुरू की। जांच में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने के कई तथ्य सामने आए। जांच के असिस्टेंट मैनेजर के पास पांच करोड़ 60 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिलने की बात सामने आ रही है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने असिस्टेंट मैनेजर और उनके भाई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति जमा करने का मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर लोकायुक्त के डीएसपी आरडी मिश्रा ने बताया कि मंडलोई भाइयों ने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की हुई है। जांच के दौरान तीनों भाइयों की आय मिलाकर तीन करोड़ दो लाख 80 हजार पाई गई है, लेकिन इन्होंने चल-अचल संपत्ति पर जो व्यय किया है, वह करीब 5 करोड़ 60 लाख रुपये है। इस प्रकार की इनकी आय से अधिक संपत्ति 84 फीसदी ज्यादा है।
————–
न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.