बीएसएफ के जवानों ने दीयों से रोशन की भारत-पाकिस्तान सीमा

दिवाली पर भारत-पाक सीमा की अग्रिम चौकियों पर दीये जलाते बीएसएफ जवान

जैसलमेर, 31 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। दीपावली के अवसर पर जैसलमेर से लगती भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुरुवार को दीयों और मोमबत्तियों से सीमा को रोशन कर दिया।

राजस्थान फ्रंटियर के तहत मरुस्थलीय क्षेत्र में तैनात बीएसएफ के जवानों ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी देशवासियों के लिए एकता और सुरक्षा का संदेश देते हुए दीपोत्सव का पर्व मनाया। सीमा की अग्रिम चौकियों पर जवानों ने दीये जलाए, मिठाइयां बांटी और सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। महिला जवानों ने रंगोली बनाई, जिससे सीमा पर दीपावली का माहौल और भी उल्लासपूर्ण हो गया।

बीएसएफ ने इस अवसर पर सभी देशवासियों को निश्चिंत होकर त्योहार मनाने का संदेश दिया और भरोसा दिलाया कि सीमा सुरक्षा बल हर समय देश की सीमा की रक्षा के लिए तत्पर और सतर्क है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Veja a receita completa. Pg slot game ap789. Зеркало омг омг омг omg ! omg ! market.