रायपुर 10 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज शुक्रवार काे इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। छत्तीसगढ़ को दूसरी बार इसकी मेजबानी मिली है। राजधानी रायपुर में एयरपोर्ट के पास स्थित जैनम मानस भवन में आज 10 जनवरी से 12 जनवरी तक इसका आयोजन किया गया है।
इंडियन वॉटर वर्क्स एसोसिएशन के 57वें वार्षिक अधिवेशन में देशभर के जाने माने 400 जल विशेषज्ञ और अनुभवी इंजीनियर शामिल होंगे। इस बार का अधिवेशन जल-360 डिग्री की थीम पर आयोजित है। अधिवेशन में जल, अपशिष्ट जल उपचार और सतत प्रबंधन में नवीन टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर जोर दिया जाएगा। अधिवेशन का समापन 12 जनवरी को होगा।
न्यूज़ एजेंसी/ गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.