बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने स्कूलों के समय में किया बदलाव

छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड

रायपुर, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। छत्तीसगढ़ में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। उत्तर भारत से शुष्क व बर्फीली ठंडी हवा आने से राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अचानक ठंड बढ़ गई है। बारिश व बादल के कारण दिसंबर के 9 दिनों में राजधानी में खास ठंड नहीं पड़ी। आज बुधवार की सुबह लोग गर्म कपड़ों में दिखे।पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं। बढ़ती ठंड की वजह से प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। अब राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट और सुबह 10 बजे से खुलेंगे। प्राइमरी-मिडिल स्कूल सुबह साढ़े 8 बजे खुलेंगे और एक पाली वाले स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 7 डिग्री की गिरावट आई। राजधानी में 5 डिग्री पारा लुढ़कने से अचानक रातें सर्द हो गईं और सुबह काफी ठंडी हो गई। राजधानी से लगे माना में पारा 13.8 डिग्री पर आ गया। वहीं लाभांडी स्थित इंदिरा गांधी कृषिवि में पारा 13 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। उत्तर की हवाओं के चलते पारा 4-5 डिग्री लुढ़का है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी। रायपुर में 15 डिग्री, 15.4 -बिलासपुर, 10.4, पेंड्रा रोड 9.7, अंबिकापुर में 17.8, जगदलपुर में 12.4 और दुर्ग में 12.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में घना कोहरा छाया रहा।अगले पांच दिनों में पारा और नीचे गिरने से ज्यादा ठंड पड़ेगी। तापमान में 1 से 3 डिग्री तक गिरावट आएगी। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।बुधवार को रायपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहने की संभावना है।छत्तीसगढ़ के पहाड़ी इलाकों में सबसे ज्यादा तापमान गिरा है। मैनपाट, अमरकंटक, जशपुर, चिल्फी में दिन का तापमान भी 10 से 12 डिग्री के पास ही रहा। ऐसे में यहां सुबह से धुंध छायी रही और ठंड का असर तेज रहा।

न्यूज़ एजेंसी/ केशव केदारनाथ शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Login – lady zara.