-सड़क हादसों के 2829, झुलसने के 102 और शारीरिकघात के 988 कॉल आए
अहमदाबाद, 3 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिवाली से लेकर नए वर्ष के कुल तीन दिनों में राज्य के आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस को 15 हजार 179 कॉल आए। दिवाली के त्योहार को लेकर एम्बुलेंस सेवा की ओर से एक्शन प्लान बनाया गया था। इसके तहत किसी तरह की दुर्घटना को लेकर सभी क्ष्रेत्रों में एम्बुलेंस सेवा को स्टैंडबाय रखा गया था। 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक यानी तीन दिन में रोजाना औसत 5060 कॉल किए गए। यह आम दिनों की तुलना में 12.34 फीसदी अधिक रहा। आम दिनों में रोजाना औसत 4504 कॉल आते हैं।
राज्य की आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों के दौरान झुलसने के कुल 102 कॉल किए गए। इसमें 38 कॉल दिवाली के दिन, 40 कॉल दिवाली के एक दिन बाद और नए वर्ष पर 24 कॉल किए गए। झुलसने का रोजाना औसत 34 कॉल आपातकालीन सेवा 108 एम्बुलेंस को किए गए। सामान्य दिनों में औसत 4 कॉल आते हैं। परंतु तीन दिनों के दौरान झुलसने के कॉल में 750 फीसदी बढोतरी रही। अहमदाबाद, सूरत, भरुच और राजकोट में झुलसने के सर्वाधिक केस आए। इसके अलावा शारीरिकघात के 988 कॉल आए। इसमें दिवाली की रात 323, दूसरे दिन 1 नवंबर को 381 और नए साल पर 284 कॉल किए गए। सामान्य दिनों में इसकी संख्या औसत 144 कॉल रोजाना होती है। यानी तीन दिन में औसत 329 केस आए। यानी कि 128.7 फीसदी बढोतरी देखी गई। इसमें दाहोद, पंचमहाल, बनासकांठा, राजकोट, सूरत, अहमदाबाद, भावनगर और वडोदरा में सर्वाधिक कॉल किए गए। सड़क हादसों को लेकर तीन दिनों में कुल 2829 कॉल किए गए। दिवाली के दिन 921, 1 नवंबर को 827 और नए साल पर 1081 कॉल किए गए। सामान्य दिनों में रोजाना 481 कॉल आते हैं। लेकिन इन तीन दिनों में रोजाना औसत 943 कॉल किए गए। कुल 96.05 फीसदी कॉल में बढोतरी रही। सबसे अधिक कॉल दाहोद, छोटा उदेपुर, पंचमहाल, नवसारी, भरुच, भावनगर, जूनागढ, अमरेली, साबरकांठा, कच्छ और खेड़ा से किए गए।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.