हैंडबाल : कजाखिस्तान को हराकर भारत की यूथ टीम पहुंची फाइनल में, उज्बेकिस्तान के साथ होगा मुकाबला

मैदान में खिलाड़ी

लखनऊ, 07 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में यूथ वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने कजाखिस्तान को 31-27 से हराकर खिताबी होड़ में इंट्री की। भारत की अब फाइनल में उज्बेकिस्तान से टक्कर होगी, जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी।

सोमवार को हुए रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शुरू से ही अटैकिंग गेम का प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि कजाखिस्तान के खिलाड़ियों ने भी अपनी चुस्ती से उन्हें खासी टक्कर दी। जीत में भारत के गोलकीपर नवीन की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पिछले मैचों की अपनी फार्म जारी रखते हुए विरोधी खिलाड़ियों के कई अटैक को नाकाम किया, उनको शानदार खेल दिखाने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। इस मैच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद लेकर दौड़ लगाई और कजाखिस्तान के डिफेंस में कई बार सेंध लगाई लेकिन प्रतिद्वंद्वियों ने भी जवाबी अटैक से गोल दागे। मैच में मेजबान खिलाड़ी मध्यांतर तक 17-9 से आगे थे।

भारत की जीत में रवि ने सर्वाधिक 13 गोल दागे। उनका साथ देते हुए रोहित ने 7 गोल करने में सफलता हासिल की। अंशु ने 4, मनीष यादव व सुयश अवस्थी ने 3-3 एवं प्रवीण गिल ने एक गोल किया। कजाखिस्तान की ओर से इगोर सुडारिकोव ने सर्वाधिक 10 गोल व वादिम कैसिन ने 7 गोल किए। चैंपियनशिप में आज के अतिथि अतुल गुप्ता (रिटायर्ड आईएएस, पूर्व चीफ सेक्रेटरी, उत्तर प्रदेश शासन) ने खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। उनका स्वागत हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय, लखनऊ हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डा.सुमंत पाण्डेय भी मौजूद रहे।इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने यूथ व जूनियर दोनों वर्गों के फाइनल में जगह बना ली। यूथ अंडर-18 के पहले सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 42-22 से हराया। मैच में मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 18-13 से आगे था। टीम से एसिम्बेटोव जसुरबेक ने सबसे ज्यादा 10 गोल किए। तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने 8 व सफारोव ने 6 गोल करने में सफलता हासिल की। इसके बाद जूनियर अंडर-20 के पहले सेमीफाइनल में भी उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 34-20 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान 18-9 से आगे था। उज्बेकिस्तान से ज़ोकिरोव उमिदजोन ने 5 जबकि मामादाज़िमोव, हसन शोइमोव, गैराट बारातोव व रहिमोव ने 4-4 गोल किए।

न्यूज़ एजेंसी/ उपेन्द्र नाथ राय


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!