
10 और 11 मई को होगा तकनीकी विवि का कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
हमीरपुर, 01 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट-2025 (एचपीसीईटी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र अभ्यर्थी 18 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो. जयदेव ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में प्रवेश के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की अधिसूचना जारी कर दी है। तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों में दाखिला के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से ही मिलेगा।
अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी), बीएचएमसीटी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान और भौतिक विज्ञान में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा 10 और 11 मई को आयोजित की जाएगी। 10 मई को सुबह के सत्र में बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) व एमएससी भौतिक विज्ञान और सायं के सत्र में एमबीए, एमबीए पर्यटन, एमसीए, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा होगी।
वहीं, 11 मई को सुबह के सत्र में एमएससी पर्यावरण विज्ञान की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा से संबंधित ब्याेरा अभ्यर्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, बीएससी (एचएम एंड सीटी) व बीएचएमसीटी की प्रवेश परीक्षा पहली बार तकनीकी विवि द्वारा आयोजित की जा रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ सुनील शुक्ला
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.