हिमाचल में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में 949 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण

फाइल फोटो : डॉक्टर सिकंदर कुमार

शिमला, 5 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। केंद्र सरकार की पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लेकर हिमाचल प्रदेश में नौ सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने रूचि दिखाई है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने बताया कि 28 दिसंबर 2024 को मंत्रालय ने आरईएससीओ मॉडल उपयोगिता आधारित एकत्रीकरण मॉडल (यूएलए) के लिए भुगतान सुरक्षा तंत्र घटक और केंद्रीय वित्तीय सहायता घटक के कार्यान्वयन को लेकर परिचालन दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार के सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि यह योजना हिमाचल प्रदेश सहित देशभर के सभी आवासीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। 27 जनवरी 2025 तक हिमाचल प्रदेश में 949 उपभोक्ताओं ने योजना के तहत रूफटॉप सौर स्थापना के लिए आवेदन किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

हिमाचल में गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बढ़ रहे स्वास्थ्य केंद्र

हिमाचल प्रदेश में गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर उठाए गए कदमों पर राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय से जानकारी मांगी। इस पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को तकनीकी और वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता राज्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों और संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर दी जाती है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एनसीडी रोकथाम और नियंत्रण के लिए कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में 12 जिला एनसीडी क्लीनिक, 11 हृदय देखभाल इकाइयाँ, 11 जिला डे केयर सेंटर और 146 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एनसीडी क्लीनिक कार्यरत हैं।

मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश में गैर-संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष पहल कर रही है। स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

डॉक्टर सिकंदर कुमार के एक अन्य सवाल के जवाब में आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने बताया कि आयुष मंत्रालय का ‘नमस्ते पोर्टल’ अपग्रेडेशन परियोजना पर कार्य जारी है। इस परियोजना का उद्देश्य मंत्रालय को आईसीडी-11 टीएम 2 में परिवर्तन और अन्य संबंधित कार्यों के मामलों में सचिवालयी सहायता प्रदान करना है।

मंत्री ने कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा विरासत संस्थान (हैदराबाद) द्वारा संचालित की जा रही है और इसके माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धतियों को और अधिक संगठित व वैज्ञानिक रूप से उन्नत करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिमाचल में आयुष प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए सख्त नियम

मंत्री ने यह भी बताया कि हिमाचल प्रदेश में आयुर्वेद और आयुष की अन्य चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए विनियामक तंत्र को तर्कसंगत बनाने के उद्देश्य से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ उज्जवल शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!