हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ी ठंड, छह शहरों का माइनस में पारा

शिमला में मौसम

शिमला, 6 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया है। शिमला का तापमान शून्य के करीब पहुंच गया है जबकि जनजातीय इलाकों में भीषण सर्दी का प्रकोप जारी है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शून्य से नीचे तापमान दर्ज किया गया है। केलांग, कल्पा, कुकुमसेरी, ताबो, भरमौर और मनाली में तापमान माइनस में चला गया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति के गोंदला और केलांग में सबसे अधिक 6-6 सेंटीमीटर, कल्पा में 4 सेंटीमीटर, कोठी में 3 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। हालांकि गुरुवार को मौसम साफ रहने के कारण धूप खिली है और लोगों को भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टे मौसम के शुष्क रहने का अनुमान जताया है। लेकिन आठ से 12 फरवरी के बीच पहाड़ी इलाकों में दोबारा बर्फबारी की संभावना है।

पारा शून्य से नीचे, हाड़ कंपाने वाली ठंड

प्रदेश के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रदेश के सबसे ठंडे क्षेत्रों में लाहौल स्पीति जिला के केलांग का न्यूनतम तापमान -12.2 डिग्री, कुकुमसेरी में -11.6 डिग्री, कल्पा में -3.1 डिग्री, ताबो में -10.8 डिग्री, भरमौर में -1.9 डिग्री और मनाली में -1.5 डिग्री दर्ज किया गया। शिमला का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया और यह सामान्य से नीचे है।

100 से ज्यादा सड़कें बंद, वाहनों की आवाजाही प्रभावित

बर्फबारी के चलते प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में 100 से अधिक सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिले में कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक सड़कें अवरुद्ध हैं। किन्नौर जिले में भी कई मार्ग बाधित हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन ठप हो गया है। चम्बा जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी के साथ अंधड़ चलने से कई जगह बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा है और इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है।

मौसम विभाग शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि आज और कल मौसम साफ रहने का अनुमान है जिससे ठंड में हल्की राहत मिलेगी। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रह सकती है। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी से पश्चिम विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मैदानी इलाकों में मौसम में खास बदलाव नहीं आएगा।

इसके अलावा अगले 24 घण्टे मैदानी इलाकों में सुबह और देर रात के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है। वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ उज्जवल शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!