जबलपुर, 8 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। ग्वारीघाट रोड स्थित एक बावली पर धर्म विशेष के लोगों द्वारा कब्जे के आरोप को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने अब आंदोलन छेड़ दिया है। इस बाबत हिन्दू सेवा परिषद् के द्वारा शुक्रवार काे जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को पोलीपाथर क्षेत्र स्थित बादशाह हलवाई मंदिर की बावली पर हुए लैंड जिहाद के तहत ऐतिहासिक सनातन स्थान एवं पुरातत्व स्थान पर अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा गया। आंदोलन के रूप में हिन्दू सेवा परिषद् ने जमकर नारेबाजी करते हुए कंट्रोल रूम परिसर का घेराव किया तथा ज्ञापन सौंपा।
हिन्दू सेवा परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया अतुल जेसवानी कि बादशाह हलवाई मंदिर बावली को रानी दुर्गावती उपयोग करती थी तथा आज भी उसे बावली परिसर में श्रीयंत्र, नंदी, शिवलिंग एवं श्री गणेश की मूर्तियों एवं चित्रण हैं जो कि छेड़छाड़ कर परिवर्तित की गई है इसलिए आज हिंदू सेवा परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि उस बावली को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त किया जावे अन्यथा हिन्दू सेवा परिषद् आंदोलन को और उग्र करेगा तथा समय आने पर लोकतांत्रिक ढंग से स्वयं अतिक्रमण मुक्त करवाऐगा।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विलोक पाठक
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.