चेन्नई में घने कोहरे के चलते विमान परिचालन प्रभावित 

Heavy Fog Disrupts Flight Operations at Chennai Airport

चेन्नई, 4 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान परिचालन में काफी व्यवधान उत्पन्न हुआ। इसके कारण 12 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा तथा 10 से अधिक उड़ानों में देरी हुई।

चेन्नई एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, दृश्यता बहुत कम होने कारण आज सुबह 6:06 बजे सुरक्षा उपाय लागू करने पड़े। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों सेवाओं सहित कुल 12 उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट, मुख्य रूप से बेंगलुरु और तिरुपति की ओर डायवर्ट करना पड़ा। प्रभावित उड़ानों में लंदन से ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान बीएओ-35, मस्कट से ओमान एयर की उड़ान डब्ल्यूवाई-0251, कुआलालंपुर से एयरएशिया की उड़ान एके-0011 और हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, सिंगापुर, कोयंबटूर, अबू धाबी और अन्य स्थानों से इंडिगो की कई उड़ानें शामिल थीं।

——

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!