चंडीगढ़, 30 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। प्रदेश के राजकीय स्कूलों में कार्यरत चार हजार कंप्यूटर शिक्षकों व सहायकों को अब ट्रेजरी के जरिये तनख्वाह मिलेगी। शिक्षा विभाग की ओर से आईसीटी योजना के तहत 2024-25 के लिए बजट अलॉट कर दिया है। विभाग की ओर से 23 करोड़ का बजट जारी किया गया है। कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों को सितंबर से नवंबर माह तक का वेतन जारी किया जाएगा।
प्रदेश के राजकीय स्कूलों में 1907 कंप्यूटर शिक्षक और 2123 लैब सहायक कार्यरत हैं। पिछले लंबे समय से कंप्यूटर शिक्षक और सहायक वेतनमान ट्रेजरी के जरिये देने की मांग कर रहे थे। हालांकि इससे पहले कंप्यूटर शिक्षकों एवं सहायकों ने एचकेआरएन में समायोजित करने का विरोध जताया था और इस समायोजन को रुकवाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था। अब कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की शिक्षा विभाग ने बड़ी मांग पूरी की है। स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों व सहायकों को स्कूल मुखिया की मनमानी नहीं सहनी पड़ेगी। हालांकि ट्रेजरी से वेतन स्कूल मुखिया की सिफारिश के बाद ही जारी होगा। बाकायदा स्कूल मुखिया या प्राचार्य कंप्यूटर शिक्षकों और सहायकों की हाजिरी भेजेगा, उसके आधार पर वेतनमान जारी किया जाएगा। कंप्यूटर शिक्षकों को 18 हजार और सहायकों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाता है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ संजीव शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.