गुरुग्राम: औद्योगिक भूखंडों के आबंटन में युवाओं व महिलाओं को मिले प्राथमिकता: दीपक मैनी 

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम के सेक्टर-37 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान उनका स्वागत करते उद्योगपति।

-पीएफटीआई ने औद्योगिक समस्याओं को दूर करने व शहर के विकास के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ की बैठक

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। इंडस्ट्री एवं ट्रेड के वेलफेयर के लिए कार्य करने वाली राष्ट्रीय स्तर की संस्था प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआई) की कोर कमेटी ने शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव के साथ बैठक की। पीएफटीआई ने औद्योगिक समस्याओं को दूर करने व शहर के विकास के लिए इस बैठक में चर्चा की।

पीएफटीआई के चेयरमैन उद्योगपति दीपक मैनी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए उद्योगों से संबंधित कुछ समस्याओं व मुद्दों को भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का पूर्णतया अभाव है। सीवरेज लाइन पुरानी ओर छोटी होने के कारण ओवरफ्लो रहती है। गुरुग्राम के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में शराब के ठेकों की भरमार है, जिससे कारखानों में श्रमिक दिन में ही शराब पीकर काम पर आते हैं। जिससे काम के दौरान दुर्घटना या हादसा होने का डर रहता है। दीपक मैनी ने कहा कि नए औद्योगिक क्षेत्रों में प्लॉट का आबंटन ऑक्सन से नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऑक्सन से भूखंडों का प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा दुरपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक भूखंडों का आबंटन वरीयता और आवश्यकता के स्तर पर होना चाहिए। युवा उद्यमियों ओर महिलाओं को भूखण्ड आबंटन में प्राथमिकता होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में कानून व्यवस्था में सुधार होने चाहिए। शाम व सुबह जब श्रमिक काम पर आते व जाते हैं, तब पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी जाए।

दीपक मैनी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाली मेट्रो का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। साथ ही हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य भी शीघ्र आरम्भ करवाया जाए। इस अवसर पर पायनियर औद्योगिक एसोसिएशन बिलासपुर ने अपने औद्योगिक क्षेत्रों की बिजली की पुरानी समस्या को जिला अध्यक्ष कमल यादव के समक्ष उठाया गया। इस अवसर पर पीएफटीआई के वाईस चेयरमैन डॉ. एसपी अग्रवाल, पीएफटीआई के डायरेक्टर व लेबर लॉ एडवाइजर एसोसिएशन आरएल शर्मा एडवोकेट, पीएफटीआई के डायरेक्टर डॉ. अंशुल ढींगरा, पीएफटीआई के जिला अध्यक्ष पीके गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, कोर कमेटी सदस्य विनोद पहिलाजानि, डीपी गौड़, संजय जैन, विनय गुप्ता, डॉ. केके अग्रवाल, दुर्गेश वाधवा, जितेंद्र यादव, कंवर सिंह जून, पवन कुमार आदि काफी संख्या में उधोगपति उपस्थित रहे।

न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर हरियाणा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
A tasty treat for any time of the day. 401 authorization required. กิจกรรม ap789 บาคาร่า พารวย~เงื่อนไข~คุณไม่อยากได้เราก็จะให้แทง.