-मंदिरों में पूजा-अर्चना कर वितरित किया अन्नकूट का प्रसाद
गुरुग्राम, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। शनिवार को गोवर्धन का पर्व जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में धूम धाम से मनाया गया। शहर के मंदिरों सिद्धेश्वर मंदिर, घंटेश्वर मंदिर, सेक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, सैैक्टर 9ए स्थित श्री गौरी शंकर मंदिर, जैकबपुरा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर, बाबा प्रकाश पुरी आश्रम, सूर्य विहार स्थित वैष्ण देवी मंदिर, गुफावाला मंदिर आदि में मनाया गया।
आयोजकों ने कढ़ी, बाजरा व विभिन्न सब्जियों से अन्नकूट तथा खीर आदि प्रसाद के रुप में वितरित की। मंदिरों में गोवर्धन की स्थापना की गई और श्रद्घालुओं द्वारा पूजा—अर्चना भी की गई। काफी लोगों ने अपने घरों में भी गोवर्धन की स्थापना कर पूजा—अर्चना की और अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया। सभी मंदिरों में श्रद्घालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्घालुओं ने गौवंश की रक्षा करने की शपथ भी ली।
जिले के गांव बोहड़ा कलां स्थित महाकाल मन्दिर, पटौदी के डेडावाला मन्दिर, राम मन्दिर, पौराणिक महत्व के इंच्छापुरी शिव मन्दिर, हेलीमंडी के बाबा हरदेवा मन्दिर, विश्वकर्मा मन्दिर टोडापुर, प्रचीन शिव मंदिर, छोटी बाजारी स्थिति बन्दर वाला मन्दिर, जग्गूवाला शिव मन्दिर, हेलीमंडी अनाजमंडी शिव मन्दिर, रामपुर रोड स्थित शिव मन्दिर, श्री श्याम मन्दिर टोडापुर, साई बाबा मन्दिर सहित विभिन्न क्षेत्रों के मन्दिरों में भी गोवर्धन की स्थापना कर अन्नकूट का प्रसाद वितरित किया गया।
न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर हरियाणा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.