
-योजना विभाग के लंबित विकास कार्यों को समय पर पूरा करवाने के निर्देश
-जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में डीसी ने दिए निर्देश
गुरुग्राम, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। योजना विभाग की ग्रांट से जिला में करवाए जा रहे विकास कार्यों की डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमसीजी, पंचायती राज, नगर पालिकाएं और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इन कार्यों को 15 मार्च तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें। किसी काम के टेंडर नहीं हुए हैं तो निविदाएं आमंत्रित कर विकास कार्य को जल्दी शुरू किया जाए।
जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि योजना विभाग डी-प्लान के तहत हर जिला को आबादी के अनुसार एक निश्चित राशि विकास कार्यों के लिए दी जाती है। इस बार वर्ष 2024-25 के लिए जिला को करीब 23 करोड़ की राशि दी गई थी।
गत वर्ष हुए दो चुनाव में आचार संहिता लगाए जाने व ग्रैप की वजह से राशि पहले के मुकाबले कम खर्च हुई है। निर्माण कार्यों से जुड़ी एजेंसियों को योजना विभाग की ओर से दिए गए काम समय पर पूरे करने चाहिए। सामान्य वर्ग तथा अनुसूचित वर्ग की आबादी के मुताबिक गांवों और शहरी क्षेत्र में ये विकास कार्य करवाए जाते हैं। जिनमें गलियों के निर्माण, स्ट्रीट लाइटें लगवाना, चौपाल बनवाना, जोहड़ या स्कूल की चारदीवारी बनवाने जैसे काम किए जाते हैं।
उपायुक्त ने एमसीजी की आठ डिवीजन में योजना विभाग से करवाए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि डेढ़ माह में इन कामों को पूरा करवाना सुनिश्चित करें। सोहना, पटौदी, फर्रूखनगर, मानेसर नगर निकाय विभाग से होने वाले विकास कार्यों की भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। इनमें फर्रूखनगर नगरपालिका का कार्य संतोषजनक पाया गया। इसके अलावा जिला के खंडों में योजना विभाग की विकास परियोजनाओं को समय पर पूर्ण किए जाने व उन पर निगरानी रखने के उपायुक्त ने निर्देश दिए। उन्होंने संभावना जताई कि करीब नौ करोड़ तक की लागत के काम अगले महीने में पूरे किए जा सकते हैं। अधिकारी इन पर अपनी गंभीरता दिखाएं।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार ने योजना विभाग की परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लंबित व पूरे किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद की चेयरमैन दीपाली चौधरी, जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चौकसे, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम, योजना अधिकारी अजय ठाकुर, कार्यकारी अभियंता एमसीजी संजीव कुमार, मनोज कुमार, एमसीएम के कार्यकारी अभियंता तुषार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अजय शर्मा मौजूद रहे।
न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.