गुरुग्राम: खुद भी सतर्क रहकर पुलिस का सहयोग करे आमजन: कुलदीप सिंह

फोटो नंबर-04: सेक्टर-5 में सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों को लेकर बैठक लेेते सेक्टर-5 एसएचओ।

-सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने समाज के मौजिज लोगों के साथ की बैठक

-पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने, कानून व्यवस्था मजबूत करने पर जोर

गुरुग्राम, 3 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। पुलिस-पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने, कानून व्यवस्था मजबूत करने को लेकर सेक्टर-5 थाना प्रभारी ने क्षेत्र के मौजिज लोगों के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता आरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान दिनेश वशिष्ठ ने की।

थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने हका कि अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो सीधे 1930 फोन नम्बर डायल करें, जिससे आपको तुरंत पुलिस विभाग द्वारा मदद मिलेगी। पीडि़त के बैंक से लेनदेन तुरंत रोक दिया जाएगा। आप इस तरह से साइबर अपराध से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि खुद भी सतर्क रहकर आम नागरिक पुलिस का सहयोग करें। किसी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट व मोबाइल पर आए ओटीपी की जानकारी ना दें। साइबर अपराध से जानकारी ही बचाव है। पुष्कर राज शर्मा सेक्टर-5 ने कहा कि हम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह व उनकी टीम का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने शीतला माता मंदिर के बाहर बैरिकेड लगवाए जिसकी वजह से दिवाली पर मंदिर के सामने जाम देखने को नही मिला। कुलदीप सिंह ने आए सभी लोगों से अपील की कि अपने अपने इलाके में किसी भी किरायेदार, घरेलू नौकर व ड्राइवर रखते समय पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं। अपने घर व गली में सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवाएं। सभी मिलकर अपनी-अपनी गली में पूरे दिन के लिए चोकीदार रखें। गुरुग्राम को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस की मदद करें। क्षेत्रवासी सुरेश अनेजा ने कहा कि पुलिस पब्लिक मीटिंग में बिजली व एमसीजी, एच.एस.वी.पी और जीएमडीए के अधिकारियों को भी सामिल किया जाए, जिससे कुछ समस्याओं का तुरंत समाधान हो। सेक्टर के आसपास अवैध फल व दूसरी रेहडिय़ां लगती हैं, जिससे सुरक्षा को खतरा है।

न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर हरियाणा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Login – lady zara.