
गुरुग्राम, 4 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर-10 के कम्युनिटी सेंटर में आयोजित किया गया। इसमें 10 राज्यों के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। गुरुग्राम के के साईं कराटे अकादमी से 19 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में दो इवेंट काटा और कुमिते में इन सभी खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों ने 9 स्वर्ण 14 रजत 17 कांस्य पदक प्राप्त कर को रोमांचित कर दिया। स्पोट्र्स सीटों काई कराटे फेडरेशन ऑफ इंडिया और स्पोट्र्स कराटे डु एसोसिएशन महासचिव शिहान सुनील सैनी ने बताया कि गुरुग्राम के खिलाड़ी शिवांग प्रताप सिंह, तनुश पाहुजा, दुर्जोय सिंह दीप्सा, आर्यवीर सिंह, शिवम सिंह प्रियांशी, जिया यादव, हरमन तिवारी, अथर्व आयु, आदित राज, सृष्टि मिश्रा, शिवम सैनी, गौरवी ठाकुर, नितिन जागरा, काव्यांजलि साहू, श्रेयांश शास्वत, साई अंश भारद्वाज, अनन्या प्रताप सिंह शामिल रहे। टीम की महिला कोच लकीमणि दास और बंटी, अर्जुन ने अहम भूमिका निभाई। सैनी ने कहा कि देव समाज विद्या निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्य मीता माथुर, मैनेजर नटराजन, दिनेश वशिष्ठ और अरविंद सैनी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
न्यूज़ एजेंसी/ ईश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.