झांसी, 19 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। लम्बे समय से मिल रही शिकायतों के चलते जीएसटी विभाग ने देर शाम महानगर के 4 चर्चित प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर छापेमारी की। अवध फूड्स, नंदी बटर काउंटर, न्यू अवध फूड्स और कुशवाहाजी फूड्स के मालिक बिना जीएसटी बिल के ही माल बेचकर टैक्स चोरी कर रहे थे। देर रात इसकी जानकारी जीएसटी विभाग के उच्चाधिकारी ने दी। छापेमारी से से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि 4 प्रतिष्ठानों के 7 स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसमें अवध फूड्स के 4 स्थानों, न्यू अवध फूड्स, कुशवाहाजी फूड्स और नंदी बटर काउंटर के एक-एक स्थान पर छापा मारा गया। शिकायत मिल रही थी कि ये जीएसटी बिल जारी नहीं कर रहे हैं। कोई टोकन दे रहा है तो कोई बिना टोकन के ही सीधे माल दे रहा है।
उन्होंने बताया कि खाने की चीजों पर मात्र 5 प्रतिशत टैक्स लगता है। एक काउंटर की मिनिमम सेल 50 हजार रुपए है। ये बहुत कम टैक्स दे रहे हैं। इन लोगों के बैंक खातों की जांच की जाएगी क्योंकि अधिकतर लोग क्यूआर कोड से पेमेंट करते हैं। वहीं, दुकान में जो कैश मिला है, उसके आधार पर सेल मानते हुए नियमानुसार टैक्स व जुर्माना वसूला जाएगा।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ महेश पटैरिया
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.