![cm Bhupendra Patel cm Bhupendra Patel](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//06/f8a726af8ff8fee48ccb1f04dc962f36_325922479.jpg)
-स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत शहरी जनजीवन सुविधा वृद्धि के लिए वित्तीय आवंटन
अहमदाबाद, 06 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। राज्य सरकार की ओर से नवगठित महानगर पालिकाएं नगरजनों की सुख-सुविधा के कार्य भी फुल फ्लेज्ड शुरू कर सकें, इस उद्देश्य से इन छह नवगठित महानगर पालिकाओं को प्रशासनिक क्षमतावर्धन एवं संसाधन सामग्री सहित अंतर-ढाँचागत सुविधाओं के लिए 208 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
नवगठित आणंद, नडियाद, मोरबी, वापी, नवसारी तथा गांधीधाम महानगर पालिकाओं के साथ ही सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिकाओं और पाटण, वडनगर, सिद्धपुर तथा कडी नगर पालिकाओं को एक ही दिन में समग्रतः 710 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री ने स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए यह राशि मंजूर की है।
मुख्यमंत्री ने राज्य में हाल ही मे नवगठित छह महानगर पालिकाओं के गठन की घोषणा के साथ ही इन महानगर पालिकाओं को त्वरित सक्षमता से जन सेवा के कार्यों के लिए कार्यरत होने के उद्देश्य से पर्याप्त मानव संसाधन प्रदान किया है। मुख्यमंत्री के निर्णय के अनुसार, आणंद महानगर पालिका में सिटी ब्यूटीफिकेशन व स्वच्छता कार्य के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट, सड़क-मार्ग, कूड़ा संग्रह व डिस्पोजल, नगरीय सौंदर्यीकरण एवं आईईसी गतिविधियों के लिए 10 करोड़ रुपये और महानगर पालिका की प्रशासनिक क्षमता में वृद्धि के कार्यों के अंतर्गत इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये सहित 20 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसके अलावा, विशिष्ट पहचान के कार्य के अंतर्गत आणंद में नए टाउन हॉल के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ने मोरबी महानगर पालिका में सिटी ब्यूटीफिकेशन व सफाई कार्य अंतर्गत डिवाइडर, लाइब्रेरी के पेंटिंग कार्य, स्ट्रीट लाइट मैंटेनेंस, जेसीबी व रोडरोलर खरीदारी, गार्डन मैंटेनेंस, ड्रैनेज मैंटेनेंस, मशीन संसाधनों द्वारा सफाई, गार्बेज स्पॉट कलेक्शन, लाइट सुशोभन सहित विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12.20 कोड़ रुपये की अनुमति दी है। उन्होंने मोरबी महानगर पालिका को मच्छू-2 सिंचाई योजना की मुख्य नहर के अंतर्गत लीलापर चौकड़ी से रवापर चौकड़ी होते हुए कंडला बाईपास तक की खुली नहर को कंक्रीट में कंड्यूट (बॉक्स) में तब्दील करने के लिए 55.80 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इतना ही नहीं, इस महानगर पालिका में प्रशासनिक क्षमतावर्धन के लिए कम्प्यूटर व स्कैनर, प्रोजेक्ट सुविधा से युक्त मीटिंग हॉल, जी-स्वैन सेटअप, ऑफिस बिल्डिंग व फर्नीचर आदि कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। भूपेंद्र पटेल ने नवगठित नडियाद महानगर पालिका में विभिन्न सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड के निर्माणार्थ 1.89 करोड़ रुपये तथा सिटी ब्यूटीफिकेशन एवं प्रशासनिक क्षमतावर्धन के लिए 10-10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने नवगठित वापी, नवसारी व गांधीधाम महानगर पालिकाओं में प्रशासनिक क्षमतावर्धन से जुड़े कम्प्यूटर व स्कैनर, प्रोजेक्ट सुविधा से युक्त मीटिंग हॉल, जी-स्वैन सेटअप, ऑफिस बिल्डिंग तथा फर्नीचर आदि प्रत्येक कार्य के लिए 10-10 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसी प्रकार, वापी महानगर पालिका में सिटी ब्यूटीफिकेशन तथा सफाई कार्य के लिए 11.50 करोड़ रुपये तथा नवसारी एवं गांधीधाम महानगर पालिकाओं को इन्हीं कार्यों के लिए 10-10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन छह नवगठित महानगर पालिकाओं के अतिरिक्त सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर तथा भावनगर महानगर पालिकाओं को भी विशिष्ट पहचान के कार्यों, निजी सोसाइटी जन भागीदारी कार्यों, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्यों तथा स्पेशल असिस्टेंस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट अंतर्गत कार्यों के लिए वित्तीय आवंटन किया है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ बिनोद पाण्डेय
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.