राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बना युद्ध का अखाड़ा, सीनियर ने जूनियर छात्रों को पीटा, थाना तक पहुंचा मामला 

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बना युद्ध का अखाड़ा, सीनियर ने जूनियर छात्रों को पीटा, थाना तक पहुंचा मामला

फारबिसगंज/अररिया, 23 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)।अररिया के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज युद्ध का अखाड़ा बन गया। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में जूनियर व सीनियर छात्रों के बीच मारपीट का विवाद सामने आया है. वही, कॉलेज के अलग-अलग सेमेस्टर के आधा दर्जन जूनियर छात्रों ने रविवार की देर रात अररिया नगर थाने में सीनियर छात्रों द्वारा की जा रही मारपीट व फोन पर दी जा रही धमकी को लेकर नामजद आवेदन दिया है.

कॉलेज के जूनियर क्लास के छात्र हर्षित, सौरभ, सानू सिंह, मोनू कुमार, अंशुमन, सौरभ, संदीप ने थाने में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि नेता जी सुभाष स्टेडियम में गत दिनों कॉलेज प्रशासन की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता करायी जा रही थी. इसमें इलेक्ट्रिकल्स बैच के छात्र व सिविल बैच के छात्र अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे थे. इस दौरान इलेक्ट्रिकल्स बैच के छात्र सिविल बैच के छात्र सौरभ को मारपीट कर घायल कर दिये. इसके बाद कॉलेज प्रशासन को घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष ने आवेदन देकर दी.

इस मामले की कॉलेज प्रशासन ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों पक्षों में लिखित रूप से सुलह कराया व सीनियर छात्रों को हिदायत भी दी थी. छात्र को धमकाया, तो एक छात्र को कॉलेज के पीछे ले जाकर पीटा 2022-25 सत्र के सेकेंड बैच तृतीय सेमेस्टर के छात्र सौरभ ने बताया कि वह ठाकुरगंज परीक्षा देने के लिए गया था. वहां भी सीनियर छात्रों ने उसे डराया-धमकाया. इसके बाद कॉलेज के समीप अपने किराये के रूम में सोये हुये थे. वहां भी 15 से 20 सीनियर छात्र झुंड में कमरे में आकर हर्षित, सानू व उसको खींचकर कॉलेज के पीछे रामपुर चौक हनुमान मंदिर के समीप नहर किनारे ले जाकर मारपीट किये. स्थानीय लोगों के मदद से हम लोग बाल-बाल बचे. वही, इस संदर्भ में अररिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया की छात्रों ने लिखित आवेदन दिया है हम इस मामले की जांच कर रहे है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ Prince Kumar


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!