स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा शिक्षा की उत्कृष्टता के लिये सरकार प्रतिबद्ध : शुक्ल

राजेन्द्र शुक्ल (फाइल फोटो)

– हमीदिया अस्पताल में 7 करोड़ 17 लाख लागत की अत्याधुनिक कैथलैब मशीन स्वीकृत- हृदय रोगियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं और चिकित्सा छात्रों को मिलेगी स्टेट ऑफ़ आर्ट शिक्षा

भोपाल, 07 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और चिकित्सा शिक्षा को उन्नत स्तर पर पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत है। हमीदिया अस्पताल, भोपाल में हृदय रोगियों के इलाज के लिए अत्याधुनिक कैथ लैब मशीन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस मशीन से हृदय रोगियों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी साथ ही गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

गांधी मेडिकल कालेज (जीएमसी) भोपाल की डीन प्रो. डॉ. कविता सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जीएमसी भोपाल हमीदिया अस्पताल में हृदय रोगियों के इलाज के लिए 7 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत की अत्याधुनिक कैथलैब मशीन क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है। विभागाध्यक्ष हृदयरोग विभाग डॉ राजीव गुप्ता ने बताया कि यह मशीन हृदय रोग उपचार में नई तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देगी और जटिल हृदय रोगों के इंटरवेंशनल उपचार को सरल बनाएगी। इसके साथ ही मेडिकल छात्रों, पीजी विद्यार्थियों और सुपर स्पेशियलिटी कोर्स (डीएम) करने वाले छात्रों को अत्याधुनिक उपकरणों पर प्रशिक्षण प्राप्त होगा, जिससे उनके कौशल में व्यापक सुधार होगा। उन्नत उपकरणों और आधुनिक मशीनों के माध्यम से टेस्टिंग, ट्रेनिंग और ट्रीटमेंट तीनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त होगी।

न्यूज़ एजेंसी/ मुकेश तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!