– कार के शोरूम से ड्यूटी कर वापस घर लौट रही थीं युवतियां
मीरजापुर, 08 नवम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। चील्ह थाना क्षेत्र के पुरजागिर के समीप गुरुवार की देर शाम ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। चिकित्सक ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज निवासिनी कसक जायसवाल (20) कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाग कुंजलगीर इमामबाड़ा निवासिनी साजिया परवीन (24) के साथ पुरजागिर स्थित एक कार के शोरूम में काम करती थीं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार की देर शाम शोरूम से स्कूटी से घर के लिए निकली। परवीन स्कूटी चला रही थी और कसक स्कूटी पर पीछे बैठी थीं। शोरूम से कुछ ही दूर पहुंचते ही एक ट्रक ने दाेनाें स्कूटी सवार युवतियाें काे टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से दोनों को पीएचसी भिजवाया, जहां से उन्हें रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन पीएचसी पहुंचे। वहां से साजिया के परिजन उसे जंगी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। जबकि
कसक को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर पहुंचाया गया। परिक्षण के दौरान चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थानाध्यक्ष चील्ह ने बताया कि सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक युवती की मौत हो गई और दूसरी घायल है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
न्यूज़ एजेंसी/ गिरजा शंकर मिश्रा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.