देवरिया में छह  पशु तस्कर के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही

फोटो

देवरिया, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के अलग-अलग थानों पर छह पशु तस्कर के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही शुक्रवार को की गई।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व नियंत्रण लगाने के लिए गिरोह बनाकर पशु तस्करी में संलिप्त गैंग के लीडर फखरुद्दीन उर्फ खबरुद्दीन निवासी धुवहिया थाना हैदरगढ़ जनपद बराबंकी व गैंग के सदस्य इरफान निवासी काशीपुरवा थाना मोहनलालगंज,वासिद पुत्र अफसर निवासी पलठेडी थाना गढीपुख्ता जनपद शामली,अली जान निवासी लोधौरा थाना महमुदाबाद जनपद सीतापुर, विनोद गुप्ता निवासी नसरदपुर थाना मोहनलालगंज जनपद अमेठी के विरूद्ध थाना बरियारपुर में अभियोग पंजीकृत कर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। जो वर्तमान समय में जिला कारगार देवरिया में निरुद्ध हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त राजेश यादव निवासी मंरैचा थाना लार जनपद देवरिया को उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।

न्यूज़ एजेंसी/ ज्योति पाठक


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!