हर भारतीय की आस को पूरी करता यह बजट सबका सपना साकार करेगा: सांसद

हर भारतीय की आस को पूरी करता यह बजट सबका सपना साकार करेगा- सांसद

फारबिसगंज/अररिया , 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)।केंद्रीय बजट 2025 पर अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने खुशी जाहिर की है। सांसद ने कहा कि विकसित भारत के हर भारतीय की आस पूरी करने, सबके सपनों को साकार करने वाला यह बजट है। सरकार ने इस बार के बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए हर भारतीय को सबल और सक्षम बनाने के साथ समृद्ध बनाने की कोशिश की है।

उन्हाेंने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार के बेहतर कल हेतु नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख की आय पर अब कोई टैक्स देय नहीं होगा। ₹75,000 की मानक कटौती के साथ वेतनभोगी करदाताओं के लिए ₹12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, इस बड़े बदलाव के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी का आभार व्यक्त करता हूँ। इसके साथ ही किसानों की समृद्धि के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट अब ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी जिससे देश के 7 करोड़ से अधिक कार्डधारी किसानों को आसान लोन की सुविधा मिलेगी। फसलों की उपज बढ़ाने हेतु प्रधानमंत्री धन-धान्‍य योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत शुरआत में 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा।

देश के सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र खोला जाएगा,36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म किया जाएगा। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी।

6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% की जाएगी।

युवाओं के आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अब स्टार्टअप योजना के तहत मिलने वाले लोन के राशि 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ की गई, अगले एक वर्ष में 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे, केंद्र सरकार ने इस बार के बजट में बिहार का विशेष ख्याल रखा है सरकार ने बिहार में मखाना किसानों की खुशहाली व समृद्धि के लिए बिहार मखाना बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है, बिहार में मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इससे 50 हजार हेक्टेयर से ज्‍यादा खेती करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा।

इसके साथ ही बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान की जाएगी, ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार के अतिरिक्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी पेश किया गया यह केंद्रीय बजट हर भारतीय के जीवन को आसान बनाने वाला है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ Prince Kumar


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!