कुपोषण की जद में हमीरपुर के चार हजार मासूम

हमीरपुर  में चार हजार मासूम आए कुपोषण की जद में

-कुपोषित मासूमों की संख्या लगातार बढऩे से विभाग तनाव में

हमीरपुर, 6 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। हमीरपुर जिले में चार हजार से अधिक कुपोषण की जद में आने से विभाग के अधिकारी तनाव में है। कुपोषित मासूमों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उससे भी परेशानी की बात यह है कि कुपोषण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विभाग का दावा है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में ही कुपोषण से निजात दिलाने के लिए हर महीने पोषाहार मासूमों को मुहैया कराया जाता है। समय-समय पर बच्चों की जांच भी कराई जाती है।

बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले में सरकार की तमाम योजनाएं धरातल पर लाने के बाद भी मासूमों में तेजी से कुपोषण बढ़ रहा है। हमीरपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक हजारों की संख्या में छोटे बच्चे कुपोषण की जद में आ गए हैं। विभाग का दावा है कि शहर से लेकर गांव तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में बड़ी संख्या में गरीब परिवारों के मासूमों को बुनियादी शिक्षा के साथ उन्हें अच्छा पोषाहार मुहैया कराया जाता है। हकीकत तो यह है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तो बच्चे नहीं दिखाई देते लेकिन कागजों में बच्चों की बड़ी संख्या दर्ज है। शहर के जमुना घाट, पटकाना, खालेपुरा, सुभाष बाजार व नौबस्ता समेत तमाम ऐसे इलाके हैं, जहां आंगबाड़ी केन्द्र कभी कभार ही संचालित होते नजर आते हैं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में चार हजार 95 बच्चे कुपोषित हैं। वहीं 585 बच्चे गंभीर रूप से कुपोषित हैं। कुपोषण की जद में आए पांच बच्चों को पिछले दिनों सरकारी अस्पताल की एनआरसी में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। उन्हें हर माह स्वादिष्ट पोषाहार भी दिया जाता है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ पंकज मिश्रा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!