मिश्र बंधु के एक वीडियो को तीन करोड़ लोगों से ज्यादा मिल चुके व्यूअर्सहिसार, 30 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। धार्मिक गीतों, पाठों और संस्कृत श्लोकों के पाठ से पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुए मिश्रा बंधु पर्यावरण बचाने की मुहिम में जुड़ गए हैं। मिश्र बंधु वल्र्ड क्लाइमेट चेंज फाउंडेशन के साथ मिलकर पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करेंगे। फाउंडेशन संचालक स्वामी सहजानंद सरस्वती ने शनिवार को मिश्र बंधु के वर्ल्ड क्लाइमेट चेंज फाउंडेशन से जुडऩे पर हर्ष जताते हुए उन्हें फाउंडेशन की राष्ट्रीय इकाई का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। मिश्रा बंधुओं ने कहा कि पर्यावरण को बनाए रखने के लिए हम सबका दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़-पौधे लगाए जाएं। इसलिए वे देश और दुनिया में अपने सभी कार्यक्रमों में फाउंडेशन और पर्यावरण की रक्षा का आमजन से अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्मेमाल नहीं करने का आहवान करेंगे। उल्लेखनीय है कि वल्र्ड क्लाइमेट चेंज फाउंडेशन की इस समय यूएसए, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्विट्जरलैंड समेत विश्व के प्रमुख देशों में इसकी शाखाएं हैं। बाकी देशों में भी फाउंडेशन का तेजी से विस्तार हो रहा है। फाउंडेशन देश के 15 राज्यों में सक्रियता से कार्य कर रहा है।मिश्रा बंधुओं का संक्षिप्त परिचय‘है जिंदगी ये कितनी खूबसूरत, जिन्हें ये अभी तक पता नहीं है।’ मिश्रा बंधुओं के गाए इस गीत को यूट्यूब पर अब तक 3 करोड़ 10 लाख लोगों के व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा रामायण, गीता और अन्य धार्मिक गीतों के गायन को करोड़ों लोगों ने पसंद किया है। ‘अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे’,‘दुनिया बदलने वाले खुद को बदल के देखो’, ‘राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली’ आदि उनके अन्य प्रसिद्ध गीत हैं।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश्वर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.