देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर पर 

विदेशी मुद्रा भंडार के लोगो का प्रतीकात्मक चित्र

मुंबई/नई दिल्ली, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। अर्थव्‍यवस्‍था के मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। लगातार सात हफ्ते की गिरावट के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त दर्ज हुई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर हो गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को आंकड़ों में बताया कि 24 जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.57 अरब डॉलर बढ़कर 629.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 1.89 अरब डॉलर घटकर 623.98 अरब अमेरिकी डॉलर रहा था।

आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार 24 जनवरी को समाप्त हफ्ते में देश विदेशी मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.75 अरब डॉलर बढ़कर 537.89 अरब डॉलर हो गईं है। इस दौरान स्वर्ण भंडार का आरक्षति मूल्य 70.4 लाख डॉलर बढ़कर 69.65 अरब डॉलर हो गया। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 7.9 करोड डॉलर बढ़कर 17.86 अरब डॉलर रहा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित भंडार भी 3.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.15 अरब डॉलर हो गया।

उल्‍लेखनीय है कि सितंबर, 2024 के अंत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। आरबीआई ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों से देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का रुख रहा है। इस गिरावट की वजह पुनर्मूल्यांकन के साथ-साथ रुपये में उतार-चढ़ाव को कम करने के लिए रिजर्व बैंक द्वारा विदेशी मुद्रा बाजार में हस्तक्षेप को माना जा रहा है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ प्रजेश शंकर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!