अररिया, 01 नवम्बर (न्यूज़ एजेंसी)।
फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी के साथ शुक्रवार को शहर के विभिन्न घाटों का जायजा लिया।
विधायक ने शहरी क्षेत्र के अलावे ग्रामीण इलाकों के भी छठ घाट का जायजा लिया।जायजा के क्रम में विभागीय अधिकारियों को विधायक विद्यासागर केशरी ने छठव्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम के निर्देश दिए। सुल्तान पोखर, शास्त्री चौक कोठीहाट नहर छठ घाट,पंचमुखी सरोवर तालाब,राम मनोहर लोहिया अस्पताल के समीप अवस्थित डॉ अलख बाबू का तालाब, कालेज के पीछे स्थित नहर और मीरगंज स्थित परमान नदी के छठ घाट सहित अन्य छठ घाटों का निरीक्षण विधायक द्वारा किया गया।
विधायक के साथ डीएसपी मुकेश कुमार साहा,मुख्य पार्षद वीणा देवी ,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,विधुत विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर विधायक द्वारा साफ सफाई, लाइटिंग,चेंजिंग कक्ष, वाच टावर व मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर कराने का निर्देश दिया।इस मौके पर विधायक ने उपस्थित सिंचाई प्रमंडल फारबिसगंज के अधिकारियों से भी वार्ता कर सभी नहरों में समय पर पानी उपलब्ध कराने की बात कही।
विधायक केसरी ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी साफ-सफाई और रोशनी की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।मौके पर फारबिसगंज डीएसपी, बीडीओ, थानाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, विधुत विभाग के सहायक अभियंता, नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कुन्दन सिंह,मनोज झा,अविनाश कनौजिया अंशु,रमेश सिंह, राजेन्द्र झा,अमित निराला, प्रेम केसरी,संजय केसरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
न्यूज़ एजेंसी/ राहुल कुमार ठाकुर
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.