-पांच देशों से संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी ने किया समझौता : श्रवण शुक्ला-देश-विदेश से आए आयुष चिकित्सक देंगे व्याख्यान
प्रयागराज, 23 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। आयुष क्षेत्र में संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी विश्व में पहली बार प्रयागराज में 2 से 6 जनवरी को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र में ग्लोबल आयुष महाकुम्भ का आयोजन करेगा। आयुष को अपने देशों में लागू करने के लिए पांच देशों से एएमयू भी किया गया है। कार्यक्रम में आयुष मंत्री दया शंकर मिश्र, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी तथा महापौर गणेश केसरवानी उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी संस्था के सचिव श्रवण शुक्ला ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इसमें 36 प्रकार के वर्गों में विभिन्न प्रकार की नेचुरोपैथिक, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाइयों के वितरण केंद्र, फूड स्टॉल, शिल्पकला, गृह उद्योग, हस्तशिल्प एवं प्राकृतिक जड़ी बूटियों से बने उत्पाद प्राकृतिक चिकित्सा, योगा एवं अन्य सेवाओं सम्बंधित सेवा केंद्र तथा निःशुल्क ओपीडी का इंतजाम भी किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन देशों के साथ समझौता हुआ है, उनमें अफगानिस्तान,पोलैण्ड, बहरीन, यूके एवं नेपाल शामिल हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि संस्था आयुष चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में 2013 से कार्य कर रही है। जिसमें समस्त आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करने, आयुष चिकित्सा जागरूकता तथा आयुष के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर देश-विदेश से आए चिकित्सक अपना व्याख्यान देंगे।
न्यूज़ एजेंसी/ विद्याकांत मिश्र
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.