दिवाली की रात में 60 से अधिक जगहों पर लगी आग, फायर ब्रिगेड ने मश्क्कत के बाद पाया काबू

आग बुझाते दमकल कर्मी
आग बुझाते दमकल कर्मी
आग जनी की वारदात

-आग में फंसे कई लोगों को सकुशल निकाला, रात भर दौड़ती रहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

गाजियाबाद, 1 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। गाजियाबाद और नोएडा में जहां दीपावली के पर्व पर लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े, वहीं इन पटाखों के कारण 60 से ज्यादा स्थान पर आग लगने की घटना हुई। फायर ब्रिगेड रात भर आग बुझाने के लिए इधर से उधर भागती रही। फायर ब्रिगेड ने आग में फंसे कई लोगों को सकुशल निकला और आग पर काबू भी पाया। इस दौरान कई लोगों की दिवाली काली हो गई और आग लगने के कारण लाखों -करोड़ों रुपये का नुकसान भी हुआ।

गाजियाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील पाल ने शुक्रवार को बताया कि गाजियाबाद में रात भर में 50 से ज्यादा जगह आग लगने की सूचनाएं प्राप्त हुईं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने भाग दौड़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुनील पाल ने बताया कि शहर के बीचो-बीच तुराबनगर मार्केट में एक गारमेंट शोरूम में आग लग गई। लाखों रुपये का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कर्मवीर नामक शख्स के शोरूम पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल रहा। काफी संख्या में दुकानदार भी एकत्र हो गए।

इसके अलावा चौपला मंदिर बाजार स्थित दुर्गा ज्वेलर्स की दुकान में दिया गिरने से आग लग गई। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों में जाकर मौके पर आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। इंदिरापुरम के ज्ञान खंड में एक फुटवियर की दुकान व शोरूम पर भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड के छह गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। यहां पर पांच लोग आग में फंस गए थे जिन्हें सकुशल निकाला गया। शास्त्री नगर में कृष्ण विस्टा अपार्टमेंट में पटाखे चलाने के दौरान एक कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। राजेंद्र नगर औद्योगिक क्षेत्र में भी एक प्लॉट में आग लग गई और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका है। सुनील पाल ने बताया कि क्रोसिंग रिपब्लिक प स्थित जीएस-7 बिल्डिंग में आग लग गई जिसे समय रहते बुझाया गया। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो स्थिति बहुत खराब हो सकती थी। उन्होंने बताया कि अकेले वैशाली से ही दीपावली की रात में 21, कोतवाली से 17 मोदीनगर से एक कालोनी से कई स्थान से आग लगने की सूचनाओं प्राप्त हुई। उधर ग्रेटर नोएडा की सुपरटेक विलेज सोसायटी में एक फ्लैट में आग लग गई जिस पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रेटर नोएडा में भी कई दर्जन स्थानों पर फायर ब्रिगेड को आगजनी की सूचनाएं मिलीं जिन पर समय रहते काबू पा लिया गया ।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ फरमान अली


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Solution prime ltd. Link. 7750 east nicholesds street waxhaw, st.