बुरहानपुर, 6 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। बुरहानपुर में प्रतापपुरा स्थित पूर्व पार्षद शिवकुमार पासी के फर्नीचर शोरूम में बुधवार देर रात आग लग गई। आग की इस घटना में शाेरूम में रखा लाखाें रुपये का सामान जलकर खाक हाे गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार घटना रात करीब 3 बजे की है, जब कुछ स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखी। पूर्व पार्षद शिवकुमार पासीके फर्नीचर शाेरूम में अचानक आग लग गई। पड़ोसी ने तुरंत फर्नीचर मालिक को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में शोरूम में रखे पलंग, चौखट समेत अन्य फर्नीचर जलकर राख हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि, इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। शिकारपुरा थाना प्रभारी कमल सिंह पंवार के अनुसार, प्राथमिक जांच में किसी द्वारा जलती हुई बीड़ी फेंकने से आग लगने की आशंका जताई गई है। पूर्व पार्षद शिवकुमार पासी ने बताया कि घटना के समय शोरूम में काफी मात्रा में फर्नीचर रखा हुआ था। उन्होंने आशंका जताई कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। शिकारपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.