आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

पत्र पर डल्लेवाल ने खून से किए हैं हस्ताक्षरअनशन समाप्त करवाने को हाई कोर्ट में याचिका

चंडीगढ़, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर किसानों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। डल्लेवाल ने इस पत्र पर अपने खून से हस्ताक्षर किए हैं। इसी बीच डल्लेवाल का आमरण अनशन खुलवाने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है।

दरअसल, किसानाें की मांगाें काे लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 17 दिन से मरणव्रत पर हैं। उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है। डल्लेवाल के लिए तैनात निजी डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनका वजन 12 किलो से ज्यादा कम हो गया है। उनकी किडनी कभी भी फेल हो सकती है या उन्हें हार्ट अटैक भी आ सकता है। इतना ही नहीं डॉक्टरों के मुताबिक इतने दिनों तक भूखे रहने की वजह से उनके लिवर में भी दिक्कत आ सकती है।

किसान नेता डल्लेवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि मैं देश का साधारण किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल भारी मन से पत्र लिख रहा हूं। यह आंदोलन 13 फरवरी से चल रहा है। सरकार टस से मस नहीं हुई तो 26 तारीख से मरणव्रत शुरू कर दिया। जिन मांगों को लेकर यह संघर्ष चल रहा है, वह विभिन्न सरकारों के किए गए वादे ही हैं। वर्ष 2011 में किए गए वादे पूरे करो या मेरी कुर्बानी लेने को तैयार रहें। अगर मेरी जान चली गई तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। क्योंकि मैं सरकार से आहत हूं और मैंने मरणव्रत शुरू किया है। अगर इन दोनों मोर्चों का कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। यह मेरा आपको पहला और आखिरी लेटर है।

इसी बीच डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर गुरुवार को एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि जल्द से जल्द डल्लेवाल के मरणव्रत को खत्म करवाया जाए। साथ ही मांग की गई है की डल्लेवाल को जरूरी डॉक्टरी सहायता देने के लिए जरूरी कदम भी उठाए जाएं। याचिका में उन्होंने शुक्रवार को ही इस मामले की सुनवाई करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Veja a receita completa. Pg slot game ap789. Omg онион ссылка Нужна ссылка на omg онион ? Это анонимно и безопасно.