फरीदाबाद : सीएलएटी की परीक्षा में विद्यार्थी  ने किया ऑल इंडिया टॉप

सक्षम गौतम

फरीदाबाद, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। फरीदाबाद के सेक्टर-29 के रहने वाले सक्षम गौतम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में ऑल इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है। इस परीक्षा में ऑल इंडिया से 1 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इस मुकाम को हासिल करने के लिए सक्षम ने लगातार कड़ी मेहनत और संघर्ष कर चुनौतियों को स्वीकार किया। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए देश की चुनिंदा सरकारी लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल लाखों विद्यार्थी टेस्ट देते हैं। इसी परीक्षा में सक्षम ने भी अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के साथ दिन-रात पढ़ाई की और आखिरकार 6 तारीख को आए परिणामों में उन्हें सफलता हाथ लगी। सक्षम ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी दुनिया में जहां युवा सोशल मीडिया पर पूरे तरीके से निर्भर होते जा रहे हैं। वहीं उन्होंने इस परीक्षा में सोशल मीडिया को पूरे तरीके से दरकिनार करते हुए एकाग्रता से पढ़ाई की और इस मुकाम को हासिल किया। सक्षम ने कहा कि सोशल मीडिया को यदि सही ढंग से हमारे देश के युवा इस्तेमाल करें तो वह भी एक अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते हैं। अमूमन देखा जाता है कि सोशल मीडिया का सहारा लेने वाले युवा उसी के मायाजाल में फंसकर रह जाते हैं। जिससे वह अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं और आखिरकार उन्हें निराशा हाथ लगती है। उन्होंने देश के युवाओं के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि हमारे देश के युवा यदि अपना दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं तो वह भी एकाग्रता और दृढ़ता से पढ़ाई कर हासिल कर सकते हैं। सक्षम के पिता प्रदीप गौतम ने बताया कि वह एक प्राइवेट मल्टी नेशनल कंपनी में डायरेक्टर के पद पर काम करते हैं। उनकी पत्नी संतोष गौतम ग्रहणी हैं। बड़ा बेटा निखिल गौतम आईआईटी से बीटेक करके सिविल की तैयारी कर रहा है। सक्षम के पिता प्रदीप ने बताया कि उनका बेटा सक्षम बचपन से ही पढ़ाई को लेकर काफी मेहनत करता था। सक्षम ने पहली कक्षा से लेकर दसवीं तक अरावली सूरजकुंड रोड स्थित एमवीएन में पढ़ाई की थी। 10वीं में भी सक्षम ने 96.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। अब सक्षम सेक्टर-19 स्थित डीपीएस स्कूल में 11वीं करके 12वीं कक्षा पढ़ाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि सक्षम जिस टारगेट को पूरा करने की ठान लेता है वह उसे कड़ी मेहनत कर जरूर करता है। सक्षम का सपना था कि वह वकालत की पढ़ाई करेगा और उसे बेंगलुरु के एनएलएसआईयू सरकारी लॉ कॉलेज में एडमिशन ही लेना है। जिसके चलते सक्षम ने दिन रात कड़ी मेहनत की और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई और उसने न केवल अपने लक्ष्य को पूरा किया बल्कि उसने क्लैट में प्रथम आकर फरीदाबाद और हरियाणा का नाम भी रोशन किया है। वहीं सक्षम के पिता ने बताया कि सक्षम को पढ़ाई करना, डिबेट करना और राइटिंग करने का शौक है।

न्यूज़ एजेंसी/ -मनोज तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Login – lady zara.