करवाचौथ पूजन को लेकर उत्साह, बाजार में रौनक

धमतरी, 18 अक्टूबर (न्यूज़ एजेंसी)। पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत 20 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। त्योहार को मनाने को महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। करवा चौथ के लिए पूजन सामग्री की बहुतायत में बिक्री हो रही है। शहर के शनि मंदिर, गोल बाजार, रामबाग सहित अन्य बाजार में पूजन सामग्री बेचते हुए कुम्हारों को देखा जा सकता है।

बाजार में कपड़ा, करवा, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। व्रत रखने वाली महिलाएं करवा, चलनी, काशी, साड़ी आदि सामान खरीदने के लिए बाजार पहुंच रही हैं। शुक्रवार को बाजार में देर शाम तक खरीदारी होती रही। पं. अशोक शास्त्री ने बताया कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चौथ को यह पर्व मनाया जाता है। रविवार 20 अक्टूबर को व्रत कीतिथि है। करवाचौथ पर विवाहित महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए कठोर व्रत किया जाता है। भक्ति और प्रेम से जुड़ा यह व्रत सूर्योदय से लेकर रात में आकाश में चांद दिखने तक रखा जाता है। इस दिन करवाचौथ की कथा सुनने के साथ ही भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, गणेशजी की पूजा की जाती है। व्रत्ती महिलाओं को चंद्रमा को मिट्टी के करवे से ही अर्घ्य देना चाहिए। त्योहारी सीजन में ग्राहकों की भीड़ से व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए हैं। ज्वेलरी, कपड़ा के साथ ही डिजाइनर करवा की भी काफी मांग है। व्यापारियों का कहना है कि करवा चौथ का बाजार भुनाने के लिए लेख उन्होंने नवरात्र के पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। करवाचौथ पर पूजन में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों की दुकानें रामबाग, मत मंदिर, गोलबाजार, मकई चौक के बाजार में सज गई हैं। साड़ी व सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ लग रही है।

बाजार में करवा बिक रहा 100 रुपये जोड़ी

मकईचौक में करवाचौथ के लिए आवश्यक सामकियों का बाजार सज गया है। कुम्हार राजेंद्र कुमार ने बताया कि मिट्टी के करवा, चलनी, कारली आवश्यक सामग्री है। करवा की जोड़ी 100 रुपये, 60 रुपये चलनी तथा 10 रुपये में काशी बिक रही है।

लाल रंग के सूट और साड़ी की मांग ज्यादा

बाजार में लाल रंग के सूट और डिजाइनर साड़ी की मांग है। इन साड़ियां की कीमत 800 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक है। मध्यमवर्गीय महिलाओं को यह साड़ियां खासी पसंद आ रही है। वहीं ब्लू फाक्स, शिफान सिल्क, गार्डेन सिल्क, बनारसी साड़ियों की भी काफी बिक्री हो रही है। कपड़ा व्यापारी राजेश देवांगन का कहना है कि इस त्योहार पर अधिकतर महिलाएं लाल रंग की साड़ी, सूट या अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। इसलिए बाजार में लाल रंग के सूट और साड़ी की खरीदारी को लेकर महिलाओं में ज्यादा उत्साह है। इसके अलावा डिजाइनर सूट और साड़ी भी महिलाओं को खूब भा रहे हैं।


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Login – lady zara. Link. 7750 east nicholesds street waxhaw, st.