हर चुनाव से पहले शुरू हो जाता है आआपा के नेताओं का झूठ बोलने का सिलसिला: विजेंद्र गुप्ता

विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 12 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रतिमाह देने की अरविंद केजरीवाल की घोषणा को इस सदी का सबसे बड़ा झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की फितरत है कि वह हर चुनाव से पहले इस तरह की झूठी घोषणाओं से लोगों को गुमराह करते हैं और चुनाव के बाद अपना वादा भूल जाते हैं।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले और लोकसभा चुनाव से पहले वहां की महिलाओं को 1100 रुपये महीना देने का झूठा वादा किया था, लेकिन अब तक पंजाब सरकार ने उन महिलाओं को कोई पैसा नहीं दिया है और वहां की महिलाएं पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने 4 नवंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर उन्हें केजरीवाल का वादा याद दिलाया था और दिल्ली की महिलाओं को वादे के अनुसार एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत देने की मांग की थी, लेकिन आतिशी ने न तो पत्र का जवाब दिया और न ही महिलाओं को आर्थिक सहायता। और अब जब चुनाव सिर पर हैं तो केजरीवाल ने फिर से महिलाओं को गुमराह करने का काम कर रहे है।

गुप्ता ने याद दिलाया कि आआपा सरकार ने मार्च में लोकसभा चुनावों से ठीक पहले मार्च में महिलाओं को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने सवाल किया कि घोषणा के बावजूद 10 महीने बीतने के बाद भी महिलाओं को अब तक पैसे क्यों नहीं दिए गए।

गुप्ता ने कहा इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती है। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाडली वंदन योजना’ के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता हर महीने उपलब्ध करवाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा सरकार ‘महतारी वंदन योजना’ के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने आर्थिक सहायता मुहैया करवा रही है। इसी तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा सरकार ‘मुख्यमंत्री मझली लड़की बहन योजना’ के तहत 1500 रुपये महीने महिलाओं को दे रही है। उड़ीसा में भी विधानसभा चुनाव से पहले किए गए अपने वादे के अनुरूप भाजपा सरकार राज्य की महिलाओं को दस हजार रुपये सालाना की मदद दे रही है और हरियाणा में कुछ समय पहले ही सत्ता में आई भाजपा सरकार ने 2100 रुपये महीना वहां की महिलाओं को देने की योजना तैयार कर ली है और बहुत जल्द ही वहां भी इस योजना को शुरू कर दिया जाएगा।

गुप्ता ने आआपा की दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ तो सरकार राजस्व घाटे से जूझ रही है। वहीं दूसरी तरफ झूठी घोषणाओं से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि यह ‘झूठ बोल राज करो’ वाली नीति पर चलने वाली सरकार है। आआपा सरकार ने दिल्ली की जनता से जितने भी वादे किए उनमें से एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी। चाहे यमुना को साफ करने का वादा हो या फिर अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा हो, सभी घोषणाएं एक-एक करके झूठी साबित होती चलीं गईं।

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी का यह सफेद झूठ अब ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। चंद दिनों में ही केजरीवाल की ‘आम आदमी पार्टी’ का शासन अतीत के गर्त में समा जाएगा और चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार के रूप में एक नया सवेरा बहुत जल्द ही दिल्ली के लोगों के सामने आने वाला है।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ माधवी त्रिपाठी


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!
Briefly unavailable for scheduled maintenance. 7750 east nicholesds street waxhaw, st. Login – lady zara.