धमतरी, 11 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। नियमितीकरण, चतुर्थ उच्च वेतनमान, तकनीकी कर्मियों को तकनीकी भत्ता, ठेका श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा, पदोन्नति सहित 22 सूत्रीय मांगों को लेकर पुनः आंदोलन की राह में है। धमतरी जिला से संभागीय अध्यक्ष लालजी साहू, सचिव पीयूष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष लाला राम साहू, उपाध्यक्ष रमाकांत साहू, नम्रता जाचक, रामधार नेताम ने बुधवार काे बताया कि बीते दिनों दुर्ग क्षेत्र में प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद भी कोई आदेश जारी नहीं किए जाने पर संगठन को आंदोलन की राह पर चलना पड़ा है। आगामी 13 दिसंबर को प्रदेश मुख्यालय डंगनिया में सभा प्रदर्शन करते हुए पॉवर कंपनी को अंतिम चेतावनी दी जाएगी और मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में जनवरी से काम बंद हड़ताल की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष बीएस राजपूत ने की। बैठक में अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत प्रभारी राधेश्याम जायसवाल एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी अरुण देवांगन ने मार्गदर्शन किया। बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री नवरतन बरेठ ने किया। बैठक में बिजली कर्मियों की कार्य के दौरान हुई मृत्यु की घटना पर तीव्र आक्रोश व्यक्त किया गया तथा अंत में दो मिनट का मौन रखकर मृत कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक का समापन कार्यकारी अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया।
न्यूज़ एजेंसी/ रोशन सिन्हा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.