![सीहोर की सीवन नदी में तैरता मिला नवजात का शव सीहोर की सीवन नदी में तैरता मिला नवजात का शव](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//02//07/d4cc1db5ec6733fb6dc9dc535bce5669_505467517.jpg)
सीहोर, 7 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। सीहोर की सीवन नदी के महिला घाट पर शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे बाहर निकाला कर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह ग्रामीणाें ने सूचना दी थी कि नवजात का शव नदी में तैरता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात शिशु का शव नदी में किसने फेंका। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में शामिल दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ नेहा पांडे
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.