शिमला, 2 नवंबर (न्यूज़ एजेंसी)। शिमला पुलिस द्वारा ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में पकड़े गए तीन गैंग में से शाही महात्मा गिरोह के 8 तस्करों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इसमें स्थानीय युवकों के अलावा अंतर्राजीय ड्रग पैडलर भी शामिल है। शाही महात्मा गिरोह के अब तक 26 साथियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस मामले में पुलिस इस गैंग के सरगना शाही महात्मा को भी धर चुकी है। यह गिरोह पिछले करीब 3-4 वर्षों से रोहडू़ व चिडग़ांव व इसके साथ लगते क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय था। .
इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार कोटखाई पुलिस थाना में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक आरोपी से 468 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था। यह आरोपी शाही महात्मा गैंग का सक्रिय सदस्य था और नशीली दवाओं का वाहक था। वित्तीय जांच और तकनीकी इनपुट सहित बैकवर्ड लिंकेज जांच के आधार पर शाही महात्मा मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें अल्तमस मकरानी (21) पुत्र मोहम्मद जलील निवासी गांव किरतपुर डाकघर हसनपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश हाल रिहायश शाम लाल बिल्डिंग चिडग़ांव बाईपास रोड़ रोहड़ू, नवदीप नेगी (39) पुत्र स्व.सुखविंदर सिंह नेगी निवासी गांव और डाकघर और तहसील रोहड़ू, संदीप शर्मा (29) पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी सेरी वार्ड नंबर-4 डाकघर और तहसील रोहड़ू, रानुष पुहारता (27) पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम बशला डाकघर अढाल तहसील रोहड़ू, खुशी राम ठाकुर (28) पुत्र चेतराम निवासी ग्राम बंशा डाकघर जगोठी तहसील रोहड़ू, सोमेश्वर (32) पुत्र नेगी राम शर्मा निवासी गांव जाड़ा डाकघर सीमा तहसील रोहड़ू, हनीश रांटा (25) पुत्र स्व.जिशान लाल निवासी गांव बिजोरी डाकघर सीमा तहसील कोटखाई और पुरूष्कृत वर्मा (33) पुत्र ज्ञान सिंह वर्मा निवासी ग्राम मक्कीनाला डाकघर और तहसील रोहड़ू शामिल है, जबकि इससे पहले पुलिस 24 अक्तूबर को साहिल मैहता (31) पुत्र स्व.केहर सिंह निवासी गांव ब्राल डाकघर झरग तहसील रोहड़ू को गिरफ्तार कर चुकी है।
नशामुक्त शिमला की दिशा में 210 मामलों में 462 पहुंचाए सलाखों के पीछे: गांधी
एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि एस.डी.पी.ओ. ठियोग और एस.एच.ओ. ठियोग के नेतृत्व में एक टीम ने सोमवार को शाही महात्मा गिरोह के 8 और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के अभी तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस ने नशामुक्त शिमला की राह से आप्रैशन क्लीन आरंभ किया है और इसके लिए पुलिस ने गहन जांच का माड्यूल तैयार किया है। इस वर्ष अब तक 210 मामलों में 462 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ उज्जवल शर्मा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.