देहरादून, 22 दिसम्बर (न्यूज़ एजेंसी)। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक विस्तार परिषद की बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा को शिक्षा और प्रबंधन से जोड़ने पर गहन चर्चा हुई। इस दौरान उद्योग जगत के विशेषज्ञ, सलाहकार और शिक्षाविदों ने भाग लिया।
बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा के अलावा प्रयागराज महाकुंभ-2025, एनआरआई के लिए उत्तराखंड शैक्षिक यात्रा और ई-कचरे जैसे विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया। शैक्षिक विस्तार परिषद के सदस्य और ग्राफिक एरा के सेण्टर फॉर रिजनल स्टडीज के प्रमुख डॉ. गिरीश लखेड़ा ने नन्दा देवी राज जात यात्रा और इससे जुड़ी परंपराओं को दस्तावेजी रूप में संरक्षित करने के महत्व पर बल दिया। जी-बिजनेस के सीनियर एंकर दीपक डोभाल ने उत्तराखंड के लोकगीतों और जागर को डिजिटल रूप में प्रस्तुत करने का सुझाव दिया।
ईको ग्रुप ऑफ सोसायटी के आशीष गर्ग ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रोकने के लिए पुराने गैजेट्स को रिसाइकिल करने पर जोर दिया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के प्रभु रितुल जी ने भी अपने विचार साझा किए।
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश कुमार
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.