विश्वस्तरीय ईको हब बनेगा दुर्गावती जलाशय योजना : मंत्री

वन व पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार प्रेस वार्ता करते

डेहरी आन सोन, 31 जनवरी (न्यूज़ एजेंसी)। रोहतास जिले के दुर्गावती जलाशय के पास सौ एकड़ भूमि में इको पार्क का निर्माण होगा।डेहरी के एनिकट पार्क, भलुनी धाम में इको बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण इस वर्ष किया जाएगा।सासाराम में जू , माझर कुंड,तुतला भवानी और गुप्ता धाम में अगले वित्तीय वर्ष में पार्क निर्माण की योजना पर कार्य जारी है। वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार के अनुसार आज उन्होंने दुर्गावती जलाशय योजना के पास निर्माणाधीन पार्क के स्थल का निरीक्षण किया ।एक सौ एकड़ भूमि पर इको बायो डायवर्सिटी पार्क के निर्माण की योजना को जल्द मूर्त रूप दिया जाएगा।इस पर 70 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

उन्होंने बताया कि डेहरी के एनिकट में पार्क के विस्तार पर नौ करोड़ सात लाख रुपए खर्च आयेंगे।पार्क में स्केलचर, योगा,फाउंटेन,फ्लैग पोस्ट,जिम ,झूला आदि का निर्माण होगा।वही भलुनी धाम में 14 करोड़ नौ लाख की लागत से पार्क का निर्माण होगा। उन्होंने बताया कि रोहतास के सासाराम,गया,जमुई व अररिया में जू का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वनवासियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैमूर पहाड़ी इलाके में कई योजनाओं को संचालित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि कैमूर के रेहल और गोरिया गांव का उन्होंने भ्रमण किया है ।चिरौंजी को परिष्कृत करने के लिए कैमूर जिले के भभुआ में कारखाना का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बैर से आचार बनाया जाएगा।लघु वन उपज के माध्यम से वनवासियों को स्वरोजगार दिए जाएंगे ।उन्होंने हाल ही छत्तीसगढ़ दौरे का जिक्र किया कि वहां 68 प्रकार के महुआ,बैर आदि फल से 165 तरह के उत्पाद बनाए जा रहे है, जिससे 14 हजार लोगों को रोजगार मिले है।उसे यहां भी लागू किया जाएगा।हरे बहेरा आदि से राज्य के सभी वन क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराएंगे ।इससे सरकार को भी आमदनी होगी। मौके पर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह,प्यारे लाल ओझा,अशोक सोनी समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

—————

न्यूज़ एजेंसी/ उपेन्द्र मिश्रा


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!