जयपुर, 22 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। प्रदेश के एक के बाद एक सक्रिय हो रहे पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से अगले सप्ताह चार-पांच दिन मावठ का दौर देखने को मिल सकता है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने और उत्तरी हवा के कमजोर होने से रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। 23 दिसंबर से भरतपुर, जयपुर संभाग के 11 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। 26-27 दिसंबर को बारिश और ज्यादा तेज हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। 4.5 डिग्री के साथ करौली की रात सबसे सर्द रही। प्रदेश के 18 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। रविवार को राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। वहीं राज्य में कहीं कहीं पर कोहरा दर्ज किया गया ।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में सर्द हवा का प्रभाव कम होगा। सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से लोगों को राहत मिलेगी। अगले एक सप्ताह में कई शहरों में रात के मिनिमम तापमान में बढ़ोतरी होगी। अधिकांश जगहों पर न्यूनतम तापमान 8 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकते हैं। 25-26 दिसंबर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत पर एक्टिव होगा। इस सिस्टम का असर जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा। इस सिस्टम के एक्टिव होने से उत्तर से आने वाली हवा थम जाएगी और पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ जाएगा। 28.6 डिग्री के साथ जालौर का दिन और 13.4 डिग्री के साथ जोधपुर की रात सबसे गर्म रही। शेखावाटी के साथ पश्चिम राजस्थान के कई शहरों में सुबह कोहरा देखने को मिला। अजमेर, अलवर, पिलानी,कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डबोक, पाली, जैसलमेर, फलौदी, चूरू, श्रीगंगानगर, धोलपुर, बारां, संगरिया, फतेहपुर और माउंट आबू का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
जयपुर में दिन का पारा गिरा, रात का बढ़ा
जयपुर में दिन भर हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के पारे में गिरावट तो वहीं रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 0.5 डिग्री की गिरावट तो रात के पारे में 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा भी देखने को मिला। जयपुर का अधिकतम तापमान 23.4 और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ राजेश
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.