हमीरपुर, 14 दिसंबर (न्यूज़ एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश डी.पी.ई संघ की बैठक 13 दिसंबर को स्वरूप राणा, मुख्य अध्यापक और पर्यवेक्षक सुखदेव ठाकुर, एडीपीईओ मंडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के डीपीई और अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इसे देखते हुए गोपाल चंद, पूर्ण चंद और दीपक यादव ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय लिया और इसके बाद एक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। पर्यवेक्षकों और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसहमति से नई कार्यकारिणी का चयन किया गया।
नई कार्यकारिणी में प्रधान के रूप में सुरजीत परमार (बिलासपुर) और महासचिव के रूप में कैलाश गांगटा (शिमला) को चुना गया। प्रधान सुरजीत परमार बिलासपुर व महासचिव कैलाश गांगटा शिमला को चुना गया । जबकि मुख्य संरक्षक दीपक यादव मंडी, सरक्षक वीरेंद्र प्रताप शिमला, वरिष्ठ प्रधान गोपाल कृष्ण शिमला, संजय नेगी शिमला, दिनेश सिंह पटियाल हमीरपुर, उप्रधान दिनेश भास्कर कांगड़ा, सुभाष चंद सोलन, करनेल ऊना, विनोद हमीरपुर, कोषाध्यक्ष पवन कुमार मंडी, संयुक्त सचिव हरदेव कुल्लू ,नारायण सिंह चंबा, अविनाश टंडन चंबा, मुख्य सलाहकार पूर्ण चंद मंडी, कार्यालय सचिव अरुण कुमार बिलासपुर, मोहन शर्मा शिमला, जबकि प्रेस सचिव वीरेंद्र हिटा शिमला, विकास पुंडीर बिलासपुर को चुना गया। नव निर्वाचित प्रधान व महासचिव ने कहा कि वे संघ की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।
—————
न्यूज़ एजेंसी/ विशाल राणा
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.