फरीदाबाद : दर्जनों बायर्स ने कैबिनेट मंत्री कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 16 स्थित आफिस के बाहर प्रदर्शन करते बायर्स

फरीदाबाद, 2 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। फरीदाबाद में सेक्टर 16 स्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल के ऑफिस के बाहर डब्ल्यूटीसी और भूटानी बिल्डर्स के खिलाफ दर्जनों बायर्स ने हाथों में बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने विपुल गोयल से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। गोयल ने जल्द ही उनको उनका पैसा दिलाने का आश्वासन दिया है। पीडि़त राहुल गर्ग ने रविवार काे बताया कि 3 साल पहले फरीदाबाद में 2 हजार 500 बायर्स ने सेक्टर-111 और 114 में प्लाट खरीदने के पैसा इन्वेस्ट किया था। डब्ल्यूटीसी कम्पनी ने लोकल प्रापर्टी डीलरों के मार्फत 110 और 160 गज के प्लाट बेचे थे। कंपनी ने बायर्स के साथ एग्रीमेंट किया था कि 2 साल में लाइसेंस लेकर साइट को डेवलेपमेंट कर प्लाट पर कब्जा दे दिया जायेगा। लेकिन आज तक उनको कोई प्लाट नहीं मिला है और ना ही उनका पैसा उनको वापस मिल रहा है। पिछले 7 महीने से वह कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। पीडितों ने बताया कि बुकिंग के समय बिल्डर के द्वारा उनको उनकी इन्वेस्ट की गई रकम के साथ ब्याज सहित सिक्योरिटी चेक दिए गए थे। जिनका समय 2 साल रखा गया था, लेकिन जब उनको लगा की उनके साथ धोखा हो रहा है। तो उन्होंने चेक को बैंक में लगाया तो वो बाउंस हो गए। तब से लेकर अब तक वो अधिकारियों और बिल्डर के चक्कर लगा रहे हैं। बायर्स ने बताया कि 2 हजार 500 बायर्स के द्वारा प्रति बायर्स 20 लाख के करीब पैसा इन्वेस्ट किया गया है। फरीदाबाद में लगभग 500 करोड़ रूपए डब्ल्यूटीसी बिल्डर के पास फंसे हुए है। इसको लेकर बिल्डर के पर मामले भी दर्ज हो चुके है और कोर्ट में केस चल रहा है। बायर्स ने बताया कि डब्ल्यूटीसी कंपनी ने भूटानी बिल्डर्स को अपना प्रोजेक्ट दे दिया। जिसके बाद जो प्लाट उन्होंने लगभग 25 हजार रूपए गज के हिसाब से बुक किए थे, अब भूटानी बिल्डर्स उन्हीं प्लाट को 60 हजार रूपए गज देने की बात कह रहा है। भूटानी बिल्डर्स के द्वारा बायर्स को बोला गया है कि अपने फंसे हुए पैसे की जमीन लेनी है, तो उनके द्वारा तय किए गए रेट से पैसा देना होगा। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बायर्स को 15 दिन का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वो डब्ल्यूटीसी कपंनी के अधिकारियों के साथ बातचीत करके मामले को सुलझायेंगे। उन्होंने बायर्स को भरोसा दिलाया कि किसी की मेहनत का पैसा डूबने नहीं दिया जायेगा

न्यूज़ एजेंसी/ -मनोज तोमर


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!