
जिलाधिकारी ने 38 में राष्ट्रीय खेलो की तैयारी का लिया जाएगा
चंपावत, 1 फ़रवरी (न्यूज़ एजेंसी)। 38 वें राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत जनपद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में काली नदी के चरण मंदिर, काकड़ी घाट तथा बूम घाट में 08 फरवरी से 10 फरवरी तक राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता का आयोजन होना है।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने अधिकारियों के साथ आयोजन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न विभागों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। व्यवस्थाओं को चाॅक चौबंद किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि हमारे प्रदेश को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है।
जनपद चंपावत में भी राफ्टिंग डैमो का आयोजन काली नदी में किया जा रहा है। इसकी तैयारियों में किसी भी प्रकार कोई कमी ना हो इस पर बहुत ही बारीकी से ध्यान दिए जाने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जनपद में मौली (मस्कट) द्वारा लगातार जनपद में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन हेतु प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग आयोजित होने वाले खेलो को देख सके।
न्यूज़ एजेंसी/ राजीव मुरारी
Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.