मानसून से पहले रिवर ड्रेजिंग के कार्यों को पूरा करें

गोपेश्वर में रिवर ड्रेजिंग की समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम।

गोपेश्वर, 27 फरवरी (न्यूज़ एजेंसी)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने गुरूवार को रिवर ड्रेजिंग कार्यों की समीक्षा करते हुए चिह्नित रिवर ड्रेजिंग कार्यो को मानसून से पहले पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि रिवर ड्रेजिंग के लिए जो लॉट चिह्नित किये गये है उनका पुनः निरीक्षण किया जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जो लॉट चिह्नित किये गये है उनके आसपास बड़ी मात्रा में मलवा पड़ा हुआ है। मलबा हटाने से जहां मानसून में नदियों में आपदा की संभावना को कम किया जा सकता है वहीं इससे सरकार को अच्छे राजस्व की प्राप्ति होगी।

उन्होंने रिवर ड्रेजिंग कार्यो को शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। वहीं कुलसारी स्थित लॉट को तहसीलदार और खनन अधिकारी को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

बैठक में खनन अधिकारी अंकित चन्द ने बताया कि वर्ष 2024-25 के लिए जनपद में 21 लॉट चिह्नित किए गए हैं। तहसील चमोली में छह, जोशीमठ में चार, नन्दप्रयाग में दो, थराली में छह, कर्णप्रयाग में दो तथा नन्दानगर में एक लॉट चिह्नित किया गया है। जिनसे एक करोड़ से अधिक के राजस्व प्राप्ति होगी।

बैठक में डीएफओ सर्वेश दुबे, डीएफओ बीबी मार्तोलिया, एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीएम संतोष पांडेय, एसडीएम चन्द्रशेखर वशिष्ट, पीडी आनन्द सिंह आदि मौजूद थे।

न्यूज़ एजेंसी/ जगदीश पोखरियाल


Discover more from सत्यबोध इंडिया न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

error: Content is protected !!